विधानसभा चुनाव 2022: खिलाड़ियों में वर्तमान सरकार से दिखी नाराजगी, आने वाली सरकार से उम्मीद - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
कहने को तो सरकार खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन जमीनी स्थिति कुछ और ही है. बॉक्सिंग, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, क्रिकेट, एथलीट, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस आदि खिलाड़ियों को तभी याद किया जाता है जब ओलंपिक जैसे खेल होते हैं. वाराणसी के खिलाड़ियों का कहना है कि बाकी अन्य दिनों में इन्हें भुला दिया जाता है. इनका कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार खिलाड़ियों की मूलभूत सुविधाओं को पूरा नहीं किया जा सका है और भी कई मूलभूत सुविधाएं पिछले कई वर्षों से इन लोगों को नहीं मिल पाई हैं. खिलाड़ियों ने कहा कि आने वाली सरकार जरूर हमारे लिए कुछ करेगी. देखिए ये रिपोर्ट...