कांग्रेस के सत्तावंश का समूल नाश हो जाएगा: स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती - वाराणसी में स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती
वाराणसी: अखिल भारतीय संत समिति महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती (Swami Jitendrananda Saraswati) ने राजस्थान के CM अशोक गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में लंपी नामक संक्रमण से अब तक 90 हजार गायों की मौत हो चुकी है. इसे लेकर काशी के संत समाज में काफी आक्रोश है. गायों का विधि-विधान से अंतिम संस्कार न हो पाने से संत समाज में गुस्सा फूट पड़ा है. अखिल भारतीय संत समाज (All India Sant Samiti) ने खुलकर राजस्थान के मुख्यमंत्री को इस मामले पर गंभीर होने के लिए आगाह किया है. स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती (Swami Jitendranand Saraswati in Varanasi) ने कहा कि राजस्थान में लंपी नामक रोग से गायों की अकाल मृत्यु एक बहुत ही भयानक स्थिति है. राज्यभर में हजारों गायों की लाश पड़ी हुई है. लेकिन, लाशों से राज्य की हालत को संभालने की अपेक्षा CM गहलोत तथाकथित जोड़ों यात्रा में झंडा दिखा रहे हैं. अगर ऐसी ही स्थिति रही तो कांग्रेस के सत्ता वंश का समूल नाश हो जाएगा.