गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सामूहिक विवाह समारोह, एक दूजे के हुए 86 जोड़े - सामूहिक विवाह समारोह 86 जोड़ों की शादी
सीतापुर: जिले की मिश्रिख तहसील के दो ब्लाकों के 86 जोड़े गुरु पूर्णिमा के दिन सामूहिक विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधे. विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चार से विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ. शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर नारी सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सरकार ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की. इसके तहत संपूर्ण प्रदेश में एक साथ सभी जिलों में इसे शुरू कियी. इसी के तहत शनिवार को मछरेहटा विकासखंड में मछरेहटा और मिश्रिख दोनों ब्लॉकों के वर वधुओं को रजिस्टर्ड कर उनका विवाह संपन्न कराया गया. विवाह समारोह में क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव , तहसील के उप जिलाधकारी गिरीश झा, सीओ महेंद्र प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख मछरेहटा मिथिलेश कुमारी, ब्लाक प्रमुख मिश्रिख रामकिंकर पांडे, ब्लाक प्रमुख गोंदलामऊ गरिमा अवस्थी व राम गोपाल अवस्थी सदस्य जिला पंचायत और अनेक गणमान्य लोग वर वधुओं को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहे.