आखिर कब मिटेगा कुपोषण का कलंक! - बाराबंकी में 60,447 बच्चे कुपोषित
उत्तर प्रदेश बिहार के बाद दूसरा सबसे कुपोषित राज्य है. प्रदेश के कई जिलों की स्थिति बदतर है, जिनमें से बाराबंकी जिले में 60,447 बच्चे कुपोषण के शिकार पाए गए हैं. कहते हैं बच्चे समाज का और देश का भविष्य होते हैं, लेकिन इस प्रकार से यदि वह कुपोषित रहेंगे तो वास्तव में बेहतर समाज के निर्माण की कल्पना करना भी बेमानी होगी.
Last Updated : Nov 24, 2019, 12:07 AM IST