ईदगाह में हुई पांच पारे की तरावीह, हजारों ने की दुआएं - ETV BHARAT UP NEWS
लखनऊ: पवित्र महीने रमजान का आगाज हो चुका है. इस पूरे महीने मुसलिम समुदाय भूखे प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत करते हैं. इस महीने रात की नमाज के बाद तरावीह की विशेष नमाज अदा की जाती है. वहीं, ईदगाह लखनऊ समेत कई मस्जिदों में पांच पारे की नमाज होती है जो छह दिन में ही मुकम्मल हो जाती है. चांद नजर आने के बाद से शुरू हुई ईदगाह में पांच पारे की तरावीह गुरुवार को संपन्न हुई. मौलाना खालिद रशीद फरंगी माहली ने खास दुआ कराई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST