सुब्रत पाठक बोले, असीम अरुण भले ही नए थे लेकिन बीजेपी बहुत पुरानी थी इस वजह से जीते... - Asim Arun news
कन्नौज सदर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े असीम अरुण की जीत को सांसद सुब्रत पाठक ने सराहा है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि असीम अरुण भले ही नए हो लेकिन बीजेपी पुरानी पार्टी है. कार्यकर्ताओं ने मिलकर उन्हें जिताया. कार्यकर्ता जिसे चाहें हीरों बना दें जिसे चाहे जीरो. यह जीत शानदार है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST