बीएचयू में अंतर संकाय युवा महोत्सव 'स्पंदन' का हुआ शुभारंभ - एमपी थिएटर मैदान
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अंतर संकाय युवा महोत्सव स्पंदन 2020 का शुभारंभ हो गया. 23 फरवरी से 28 फरवरी तक यह कार्यक्रम चलेगा. बीएचयू के एमफी थिएटर मैदान में होने वाले इस महोत्सव में कला, साहित्य और रंगमंच की प्रतियोगिताएं भी होंगी. इस प्रतियोगिता में दो हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं. स्पंदन के पहले दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता और सांस्कृतिक वादयन्त्र प्रतियोगिता शामिल है. यह कार्यक्रम स्वतंत्रता भवन, ओमकारनाथ ठाकुर ऑडिटोरियम और दृश्य कला संकाय आदि स्थानों पर आयोजित हुआ.