टेंपो चालक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा...जानिए वजह - कन्नौज न्यूज
कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ठठिया चौराहे पर टेंपो चलाने के एवज रंगदारी न देने पर दबंगों ने चालक को लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. आरोप है कि पुलिस सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची. मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है. वायरल वीडियो बुधवार की शाम का बताया जा रहा है.