ड्यूटी लगने के विवाद में सीएमओ दफ्तर में चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल - मारपीट का वीडियो वायरल
कन्नौज: मुख्य चिकित्साधिकारी दफ्तर में कार्यरत दो डाटा ऑपरेटरों के बीच मारपीट का सीसीटीवी वीडियो बुधवार को वायरल हुआ है. इस वीडियो से हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो सीएमओ दफ्तर बाहर का बताया जा रहा है. दरअसल, ड्यूटी लगने को लेकर दोनों डाटा ऑपरेटरों के बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. जानकारी के अनुसार, प्रदीप वर्मा और मो. आबिद विनोद दीक्षित अस्पताल में स्थित सीएमओ दफ्तर में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं. दोनों के बीच दो जुलाई को मारपीट हुई थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीड़ियो में देखा जा सकता है कि पहले दोनों स्वास्थ्य कर्मी आपस में बात करते हैं, फिर एक स्वास्थ्य कर्मी दूसरे स्वास्थ्य कर्मी पर हमला बोल देता है. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चलने लगते है. मारपीट की घटना सीएमओ दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहां मौजूद कर्मचारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. पूरे मामले की शिकायत सीएमओ से भी की गई है. वहीं सीएमओ डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि दो जुलाई को दोनों कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद दो सदस्यीय टीम को मामले की जांच सौंपी गई थी. लेकिन अब दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.