गंगा आरती देखने वाराणसी पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल - बाबा कालभैरव
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं. राज्यपाल ने अपने इस दौरे की शुरुआत काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दर्शन पूजन से की. उसके बाद वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं और लगभग 20 मिनट मंदिर में बिताए. इसके बाद वह दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली नित्य गंगा आरती में शामिल हुईं और बजड़े पर बैठ मां गंगा की आरती का दीदार दिया.