गैंसड़ी विधानसभा सीट: विधायक शैलू सिंह ने कहा, विरोधियों की औकात नहीं भाजपा के सामने खड़े होने की
बलरामपुर जिले का गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र हमेशा से ही खास रहा है. यहां भाजपा और कांग्रेस का कई बार कब्जा रहा है. 2017 के विधानसभा चुनावों में यहां से भाजपा के शैलेश कुमार सिंह शैलू ने महज 21 सौ मतों से जीत हासिल की थी. साढ़े चार साल के कार्यकाल के पूरा होने और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र की स्थिति को जानने के लिए ईटीवी भारत ने विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू से विशेष बातचीत की. बातचीत में उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र की जनता के लिए तमाम काम किए गए हैं. तमाम सड़कें बनवाई हैं. बिजली उपकेंद्रों का निर्माण करवाया है. लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए तटबंध बनाए गए हैं. सड़कों का जाल तेजी से बिछाया गया है. विधायक ने कहा कि जो लोग यह बात फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि मैं यहां से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा, उनके लिए यह संदेश है कि वह लोग अपने-अपने कार्यों पर ध्यान दें. उनकी औकात नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी के किसी भी उम्मीदवार के सामने खड़े हो सकें.