UP Election 2022: चुनावी चौपाल में बोलीं जनता- कृषि कानून वापस लेने का मतलब डर गई सरकार - up assembly election 2022
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान जारी है. इसे लेकर सभी पार्टियां जोर आजमाइश में जुट गई हैं. ईटीवी भारत की टीम भी लोगों के बीच पहुंचकर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा कर रही है. इस दौरान राजधानी लखनऊ के लोगों का कहना है कि अबकी बार पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनेगी. साथ ही कुछ लोगों का ये भी कहना है कि बीजेपी ने तीन कृषि कानून को वापस लेकर यह साबित कर दिया कि विधानसभा चुनाव में इसका कहीं न कहीं नुकसान होनेवाला था. जिसको देखते हुए बीजेपी शासित केंद्र सरकार ने कानून वापस ले लिया.