चुनावी चौपाल : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया यह बड़ा दावा, देखें वीडियो - संतकबीरनगर लेटेस्ट पॉलिटिक्स न्यूज
संतकबीरनगर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनावी गतिविधियां तेज हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे दम के साथ चुनावी मैदान में उतर रही हैं, और तमाम मुद्दों को उठाकर जनता को रिझाने का काम कर रहे हैं. इसीके चलते ईटीवी भारत की टीम भी लगातार लोगों के बीच पहुंच रही है और चुनावी मुद्दों को लेकर बात कर रही है. सोमवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं से ईटीवी भारत ने बात की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जितनी भी सरकारें बनी हैं, विकास के नाम पर एक भी ईंट रखने का काम नहीं किया है. वहीं विकास के नाम पर संतकबीरनगर जिले को पूरी तरह से फेल बताया. कहा जिले की सड़के आज भी गड्ढा युक्त हैं. हर मामले में यह जिला पीछे है. दावा किया कि यूपी विधानसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी.