लखनऊ: सोलर प्रोडक्ट्स, ई-रिक्शा, ई-कार से सजा एक्सपो का बाजार - लखनऊ में तीन दिवसीय ऑटो एक्सपो
यूपी के लखनऊ में तीन दिवसीय ऑटो एक्सपो में सोलर प्रोडक्ट्स के साथ ही इलेक्ट्रिक रिक्शा और इलेक्ट्रिक कार का बाजार सज गया है. तमाम नामी-गिरामी कंपनियां यहां पर अपने प्रोडक्ट डिस्प्ले कर रही हैं. टाटा, महिंद्रा, हुंडई जैसी कंपनियों ने भविष्य की कारें बनाई हैं, जिनका यहां पर आम जनता के सामने प्रदर्शन किया जा रहा है. लोग डीजल और पेट्रोल से संचालित वाहनों को छोड़कर भविष्य की कार की तरफ रुख करें, इसलिए इन कंपनियों ने एक्सपो में अपनी कारें उतारी हैं. कुल मिलाकर 70 कंपनियां यहां पर अपने प्रोडक्ट्स डिस्प्ले कर रही हैं. इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की तरफ से पहली बार सोलर वाहनों के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों का एक साथ एक्सपो को आयोजित किया गया है.