पीलीभीत: अध्यापक ने ठेकेदार को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल
यूपी के पीलीभीत में बरखेड़ा खण्ड शिक्षा कार्यालय में प्रशिक्षण के दौरान सुबह का नाश्ता न मिलने पर भड़के अध्यापक ने ठेकेदार से मारपीट की. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया. अध्यापकों ने ठेकेदार पर खराब गुणवत्ता का खाना बनाने और नाश्ता न दिए जाने का आरोप लगाया. अध्यापकों ने इसका विरोध किया तो ठेकेदार ने अध्यापकों के साथ गाली-गलौज की. इसके बाद अध्यापक ने ठेकेदार पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. अध्यापकों ने ठेकेदार के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.