विधानसभा सदर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह से खास बातचीत - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में चुनावी शंखनाद हो चुका है. आजमगढ़ जिले में सातवें और अंतिम चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस ने आजमगढ़ से अपने चार प्रत्याशियों की घोषणा की है. जिसमें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह भी शामिल हैं. प्रवीण सिंह को सदर विधानसभा से टिकट मिला है.टिकट मिलने के बाद प्रवीण सिंह ने कहा कि पहली बार कांग्रेस पार्टी के शीर्ष और प्रदेश नेतृत्व ने एक नौजवान पर भरोसा किया है. उन्होने दावा किया इस बार जनता दुर्गा प्रसाद यादव के अतिरिक्ति एक विकल्प मिला है. उन्होंने कहा कि केवल सदर ही नहीं पूरे जिले में उन्होंने लोगों की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया है. ऐसे में जनता उन पर विश्वास करेगी और उन्हें चुनाव में विजयी बनायेगी.