मिर्जापुर: कजरी गीत के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरुकता
यूपी के मिर्जापुर जिले की रहने वाली हैं प्रसिद्ध कजरी गायिका अजिता श्रीवास्तव. इस कोरोना काल में अपनी टीम के साथ ढोल की थाप पर कजरी गीत गा रही हैं. इस कजरी गीत के माध्यम से वह लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक कर रहीं हैं. कजरी गायिका अजिता श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लोक गायन क्षेत्र से अकादमी पुरस्कार पा चुकी हैं. कजरी गायिका अजिता श्रीवास्तव का कहना है कि लोगों ने कहा कि आप अपने गीत के माध्यम से भी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर सकती हैं, जिसके बाद हमने यह कोरोना पर कजरी गीत बनाया.