वाराणसी: बच्चों में देशभक्ति की अलख जगाने के लिए निकाली गई तिरंगा यात्रा
वाराणसी: जिले के कमिश्नरी सभागार से एक तिरंगा यात्रा की शुरुआत हुई. जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चों में देशभक्ति की एक नई अलख जगाई जाए, ताकि देश को लेकर आने वाले समय में जब यह बच्चे बड़े हो तो देशभक्ति से परिपूर्ण हो. इस यात्रा में लगभग 500 मीटर लंबा तिरंगा बच्चे अपने हाथों में लेकर पूरे शहर में भ्रमण कर लोगों को भी देश भक्ति के लिए प्रेरित करते नजर आएंगे. जब यह तिरंगा कमिश्नरी से निकली तो सभी बच्चों ने भारत माता की जय के उद्घोष से पूरा समा बांध दिया. इस पूरे कार्यक्रम की शुरुआत वाराणसी कमिश्नर ने हरी झंडी दिखाकर की. कमिश्नर का मानना है कि बच्चे ही देश का भविष्य है तो क्यों न बच्चों में देशभक्ति के प्रति एक नई अलख जगाई जाए. ताकि हर बच्चा देश का नाम विश्व पटल पर कर सके.