कानपुर देहात: सैकड़ों की तादात में धरने पर बैठे मंगटा गांव के लोग
यूपी के कानपुर देहात में गजनेर थाना क्षेत्र के मंगटा गांव में सैकड़ों लोग धरने बैठे. धरना खूनी संघर्ष से संबंधित है. दरअसल, गजनेर थाना क्षेत्र के मंगटा गांव में 13 फरवरी को भीम कथा को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था. संघर्ष में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घरों को भी आग के हवाले कर दिया था. खूनी संघर्ष में एक पक्ष के 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. आधा दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया था. सभी का उपचार अभी अस्पताल में ही चल रहा है. पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मंगटा गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. 30 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बृहस्पतिवार यानी आज गांव के लोग धरने पर बैठ गए. लोगों ने 5 लाख रुपये पीड़ितों के लिए सहायता राशि की मांगी की. लोगों ने मांग को लेकर सरकार को ज्ञापन भी सौंपा है.