ताज के 'ताज' पर दाग़! यमुना में रोज घुल रहा करोड़ों लीटर जहर - आगरा
कालिंदी नदी आगरा में दम तोड़ रही है. कलियुग में नाले कालिंदी को जहरीला बना रहे हैं. इन नालों का 175 एमएलडी 'जहर' रोजाना यमुना में गिर रहा है. ईटीवी भारत ने शहर के आठ बड़े नालों की हकीकत जानी, जो जुलाई 2019 में यूपीपीसीबी की रिपोर्ट में बयां की गई थी. यूपीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक शहर में कुल मिलाकर छोटे-बड़े 90 नाले हैं. इनमें 29 नाले टेप हैं और बाकी के 61 नाले सीधे यमुना में गिरते हैं. इन सभी नालों से हर दिन 17.50 करोड़ लीटर (175 एमएलडी) सीवर सीधा यमुना में गिरता है.