जौनपुर: चकबंदी के दौरान ग्रामीणों के बवाल पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, वीडियो वायरल - पुलिस ने किया लाठीचार्ज
जौनपुर: जनपद में मारपीट की घटनाएं लगातार हो रही हैं. अब जमीन को लेकर रंजिश के मामले भी खूब बढ़ने लगे हैं. ऐसे मामलों में कई हत्याएं भी जनपद में हो चुकी हैं. वहीं अब पुलिस और प्रशासन इन बढ़ते हुए जमीन के मामलों को सुलझाने में जुटी हुई है. ऐसा ही एक जमीन का मामला गौराबादशाहपुर थाना अंतर्गत ग्राम कुरेथु का है. यहां जमीनी पैमाइश को लेकर ग्राम वासियों और पुलिस में तीखी नोकझोंक हो गई. पुलिस और प्रशासन के लोगों ने जबरदस्ती मापने की कोशिश की, तभी ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर पत्थर चलाए. इसको देखते हुए पुलिस ने सभी लोगों को घर-घर में घुसकर और खेत में महिलाओं, बुजुर्गों को जमकर पीटा और सभी ग्रामवासियों को मौके से खदेड़ा.
Last Updated : Jul 1, 2020, 11:41 AM IST