कल प्रयागराज आएंगे पीएम मोदी, ईविवि के छात्र दिखाएंगे अपनी प्रतिभा - पीएम मोदी
यूपी के प्रयागराज में 29 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे. शहर में जगह-जगह पीएम मोदी के स्वागत में सजावट हो रही हैं. इसी क्रम में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी अपने हुनर का इस्तेमाल पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल पर किया है. छात्रों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने सैंड आर्ट के माध्यम से दिव्यांगों के साथ सहारा देते हुए दिखाया है.