उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

बोले बंजारा समाज के लोग, हम हैं भाजपा के साथ पर नहीं देंगे विधायक विनोद कटियार को वोट - we are with BJP

By

Published : Dec 4, 2021, 10:17 AM IST

कानपुर: भले यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को अभी कुछ माह शेष बचे हो, लेकिन सियासी पार्टियां अभी से कमर कस मैदान में उतर गई हैं. सियासी मंचों से आरोप-प्रत्यारोपों के दौर भी शुरू हो गए हैं. लेकिन इस बीच अब जनता सबसे अहम भूमिका में है, क्योंकि हर दल के सियासी भाग्य का निर्णय उसे ही करना है. वहीं, चुनावी मौसम में जन समस्याओं को जानने निकली ईटीवी भारत की टीम ने जनपद कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से बातचीत की. क्षेत्र के नायक बंजारा समाज के लोग अबकी भाजपा विधायक विनोद कटियार से नाराज हैं. इनका आरोप है कि चुनाव जीतने के बाद कभी भी विधायक उनकी सुध लेने तक नहीं आए. यहां तक कि उन्होंने जो वादा किया था उसे भी पूरा नहीं किए. वहीं, अबकी किसे वोट करेंगे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वोट तो भाजपा को देंगे पर भाजपा विधायक विनोद कटियार नहीं देंगे. विधायक से खफा हैं बंजारा समाज के लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details