तीमारदारों ने हॉस्पिटल कर्मियों से की मारपीट, वीडियो वायरल
आगरा: जिले में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर मरीजों के तीमारदारों ने थाना हरी पर्वत क्षेत्र के दीवानी चौराहे पर स्थित लोटस हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ कर दी और एक महिला चिकित्सक को भी पीटा. जिससे हॉस्पिटल में हाहाकार मच गया. हॉस्पिटल में तोड़फोड़ और महिला चिकित्सक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आप लोहे की छड़ से कुछ युवकों को हॉस्पिटल में तोड़फोड़ करते और महिला चिकित्सक को पीटते हुए देख सकते हैं.दरअसल, अब्बूलाला दरगाह निवासी इमरान को उसके परिजनों ने तीन दिन पहले लोटस हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. उसे पेट में किसी तरह की तकलीफ थी. मंगलवार को हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने इरफान के परिजनों को बताया कि इमरान की तबीयत बिगड़ रही है और उसका उचित उपचार किया जा रहा है, यह सुनते ही मरीज के तीमारदार बिगड़ गए. हॉस्पिटल में जो उनके हाथ लगा उसे जमकर तोड़फोड़ की और महिला चिकित्सकों के रोकने पर उन पर भी हमला बोल दिया. जिसमें महिला चिकित्सक के साथ-साथ महिला सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गई. इस घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस से शिकायत की है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Last Updated : Apr 28, 2021, 3:50 AM IST