समाधान दिवस पर यहां फरियादियों को मिलता है सिर्फ आश्वासन और तारीख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के तरफ से थाना समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों को तत्काल न्याय देने और विवादों का समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन सुलतानपुर जिले में हकीकत इसके विपरीत है. यहां आने वाले पीड़ितों को आश्वासन और तारीख के अलावा और कुछ नहीं मिल रहा है. महिला सशक्तिकरण अभियान भी धरातल पर फेल दिखाई दे रहा है. अक्टूबर माह के पहले समाधान दिवस पर धम्मौर थाना और नगर कोतवाली में भी महिला और पुरुष फरियादियों की लंबी कतार देखी गई. एसडीएम सदर, सीओ सिटी और तहसीलदार मौके पर तैनात की गई थी. लेकिन फरियादियों को न्याय मिलने के बजाय महज आश्वासन और अगली तारीख अफसरों की तरफ से मुहैया कराई गई है. देखिए विशेष रिपोर्ट में फरियादी क्या कह रहे हैं?