बोले नरेश टिकैत, प्रधानमंत्री ने की अच्छी पहल, शहीद किसानों की आत्मा को मिलेगी शांति
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बे सिसौली में तीन कृषि कानूनों की वापसी पर ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए भारतीय किसान यूनियन के (भाकियू) राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने बहुत अच्छा फैसला लिया है. जिसका हम स्वागत करते हैं. टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छी पहल की है. किसानों के साथ धोखा नहीं होना चाहिए था. हालांकि, लंबा समय लगा है. खैर, अगला निर्णय तो किसान मोर्चा को ही लेना है. सभी से बात होगी, उसके बाद ही कोई फैसला किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहीद किसानों की आत्मा को सरकार के इस फैसले के बाद शांति मिलेगी. उन्होंने कहा कि आंदोलन में सात सौ किसान शहीद हुए हैं. किसानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.
Last Updated : Nov 19, 2021, 2:21 PM IST