उन्नाव: विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों और पुलिस बीच खूनी संघर्ष, देखें वीडियो - उन्नाव में किसानों और पुलिस बीच खूनी संघर्ष
उन्नाव: जिले में ट्रांस गंगा सिटी परियोजना को लेकर किसानों की अधिग्रहित की गई जमीन को लेकर शनिवार को पुलिस और किसानों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से पत्थरबाजी के बीच पुलिसकर्मियों समेत किसान भी जख्मी हो गए. हालात उस समय बेकाबू हो गए जब भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों की तरफ से अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई. फिर क्या था पत्थरबाजी होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. उधर उग्र किसानों ने अवैध असलहों से हवाई फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े. वहीं पुलिस ने उग्र किसानों पर जमकर लाठीचार्ज किया और किसानों के नेता को हिरासत में ले लिया.
Last Updated : Nov 16, 2019, 5:08 PM IST