उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में लंगूरों की होगी अहम भूमिका - security of trump

By

Published : Feb 24, 2020, 12:19 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगरा दौरे को देखते हुए जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप और उनके परिवार की सुरक्षा का जिम्मा अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के पास होगा, लेकिन बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी एनएसजी और यूपी पुलिस के हवाले है. सुरक्षा ऐसी की गई है कि आकाश से पाताल तक परिंदा भी पर न मार सके. वहीं सुरक्षा एजेंसियों को एक खास चिंता सता रही है. इस इलाके में बंदरों ने काफी उत्पात मचा रखा है, लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो जाए इसके लिए खासतौर पर लंगूरों को भी तैनात किया जा रहा है, ताकि बंदरों के उत्पात को रोका जा सके. ऐसे पांच लंगूरों की तैनाती राष्ट्रपति ट्रंप के रूट पर की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details