लखनऊ: घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम, फाइलेरिया के प्रति करेगी जागरूक
राजधानी लखनऊ में लोगों के घरों में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम फाइलेरिया से संबंधित जानकारी देगी और दवा भी खिलाएगी. राजधानी में 17 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम फाइलेरिया से बचाव के लिए तमाम सुझाव और उपाय बताएगी. दरअसल, राष्ट्रीय स्तर पर फाइलेरिया से बचाव को लेकर एक कार्यक्रम चल रहा है. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया से बचाव के लिए घर-घर अभियान चलाएगा. इसके लिए सीएमओ दफ्तर से लगभग 3,000 टीमों को गठित कर दिया गया है. इसके साथ ही 1500 सुपरवाइजर रखे गए हैं. जो 17 से 29 फरवरी तक लोगों के घरों तक पहुंचेंगे और उनको फाइलेरिया की दवा खिलाएंगे. इसी के साथ वह फाइलेरिया से बचाव के उपाय भी बताएंगें.