कैसे संवरेगा इन नौनिहालों का कल, जब स्कूल में भरा है जल - water filled in primary school in rudal pur
यूपी के बस्ती जिले में कई स्कूलों के परिसर में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे नौनिहालों को स्कूल पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जिले के विकास खंड दुबौलिया के रूदल पुर, अखनपुर, प्राथमिक स्कूल में लगभग एक हफ्ते से पानी भरा हुआ है. बच्चे बाढ़ के पानी मे घुसकर स्कूल आने-जाने को मजबूर हैं. हालांकि इन स्कूलों के अध्यापक पानी में बच्चों को आते-जाते समय पार करवाते नजर आ रहे है. लेकिन संक्रमण की बीमारियों का खतरा इन नौनिहालों के ऊपर मंडरा रहा है.