उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

अटल जी ने दिया था मुख्यमंत्री बनने का ऑफर पर हमने नहीं छोड़ी कांग्रेस: प्रमोद तिवारी

By

Published : Jul 14, 2021, 4:25 PM IST

उत्तर प्रदेश में 2022 के आरंभ में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. राष्ट्रीय दल होने के बावजूद कांग्रेस (Congress) पार्टी तीन दशक से भी ज्यादा समय से प्रदेश में सत्ता से दूर है. हाल यह है कि यह पार्टी अपने गौरवशाली इतिहास के बावजूद प्रदेश की राजनीति में हाशिए पर है. पंचायत चुनावों (panchayat election) में पार्टी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के संसदीय क्षेत्र में भी अपना जिला पंचायत अध्यक्ष (Zila Panchayat adhyaksh)नहीं बना सकी. इतनी विषमताओं के बावजूद इस पार्टी में एक ऐसा नेता है, जिसने लगातार नौ बार विधानसभा चुनाव जीत कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. प्रदेश की रामपुर खास विधानसभा सीट से लगातार नौ बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले दिग्गज नेता का नाम है प्रमोद तिवारी(pramod tiwari). 1980 से प्रमोद तिवारी ने इस सीट से अपना राजनीतिक सफर आरंभ किया था. अब इसी सीट से प्रमोद तिवारी(Pramod Tiwari) की बेटी आराधना मिश्रा 'मोना' कांग्रेस (Congress) की विधायक हैं. कांग्रेस पार्टी(Congress party) की भावी चुनावों में तैयारियों और पार्टी में नेतृत्व संकट आदि विषयों पर हमने प्रमोद तिवारी से विस्तृत बात की.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details