विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा- साढ़े चार साल में किए गए बड़े काम
बलरामपुरः योगी आदित्यनाथ सरकार अपने कार्यकाल के पांच साल पूरे करने वाली है. प्रदेश में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होंगे. जनता जनप्रतिनिधियों से अब तक किए गए काम-काज का हिसाब मांग रही है. ईटीवी भारत लगातार विधायक और नेताओं के पास जाकर यह जानने की कोशिश कर रही है कि जनप्रतिनिधियों ने जनता के लिए क्या क्या किया. इसी कड़ी में जिले के उतरौला विधानसभा क्षेत्र से विधायक राम प्रताप वर्मा से बातचीत की. उतरौला विधानसभा क्षेत्र से विधायक राम प्रताप वर्मा खानदानी भाजपाई है. उनके पिता स्वर्गीय श्याम लाल वर्मा भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर 2007 में चुनाव जीतकर विधानसभा सदस्य बने थे. उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और अन्य बड़े-बड़े नेताओं के साथ काम किया था. राम प्रताप वर्मा उन्हीं की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. जिले में सर्वाधिक मतों से अपनी निकटम प्रतिद्वंद्वी को हरा कर विधायक बनने वाले राम प्रताप वर्मा बताते हैं कि उन्होंने साढ़ें चार वर्षों में तमाम बड़े काम किए. उन्होंने मायावती कार्यकाल से अधूरे पड़े निर्माण कार्यों न केवल पूरा करवाया. बल्कि तमाम नई सड़कें, पुल, नए विद्यालय और अन्य शिक्षण संस्थानों का निर्माण करवाया.