रायबरेली: पीएम के आह्वान में छुपा 'एकजुटता का संदेश', सभी करें पालन - पीएम की दिया जलाने के अपील का समर्थन
रायबरेली के प्रख्यात पर्यावरणविद् और पशुसेवी श्याम साधु ने पीएम की दिया जलाने के अपील का समर्थन किया है. पीएम मोदी का समर्थन करते हुए श्याम साधु ने कहा कि अपने संदेश के जरिए पीएम ने सभी देशवासियों से एकजुटता प्रदर्शित करने की बात कही है और हम सबका यह कर्तव्य है कि संकट की इस घड़ी में एकजुट होकर इस महामारी का सामना करें. ETV भारत से बातचीत में श्याम साधु ने बताया कि कोरोना रूपी घोर अंधकार को भगाने का रास्ता वही है, जिसका जिक्र पीएम ने किया है. यही कारण है कि पीएम के आह्वान का अक्षरशः पालन सभी को करना चाहिए.