बीजेपी की जन विश्वास यात्रा में नजर आए हाथी घोड़े और रथ, देखें वीडियो - बस्ती लेटेस्ट न्यूज
बस्ती: रविवार को बस्ती पहुंची भाजपा की जन विश्वास यात्रा में हाथी और घोड़े देखने को मिले. जन विश्वास यात्रा जैसे ही हरैया विधानसभा के मुरादीपुर चौराहे पर पहुंची, इस दौरान वहां पहले से ही स्थानीय भाजपा के विधायक अजय सिंह ने आम जनता के साथ हाथी, घोड़े और रथ का इंतजाम कर रखा था. बता दें कि बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए जन विश्वास यात्रा अलग-अलग विधानसभाओं में पहुंच रही है. साथ ही सरकार की योजनाओं को गिनाकर लोगों से वोट की अपील कर रही है. इस दौरान हरैया विधानसभा में रैली में हाथी घोड़े और रथ कौतूहल का विषय बने रहे. कार्यक्रम में मौजूद भीड़ जन विश्वास यात्रा को देखने के बजाय विधायक की तरफ से बुलाए गए हाथियों और घोड़े को देखने में मशगूल रही.