पिता से नहीं भरा मन तो बेरहमी से मासूम बच्चे को पीटा, देखें वीडियो
महराजगंज जिला मुख्यालय स्थित सब्जी मंडी परिसर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक और एक नाबालिग बच्चे को पीटा जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक को दो लोग गालियां देते हुए उस पर हमला बोल देते हैं. इस मारपीट में एक मासूम भी इसका शिकार हो जाता है. मारने वाले युवक ने उस बच्चे की उम्र और उसके रोने का भी ख्याल नहीं रखा. एक थप्पड़ लगते ही वह मासूम जमीन पर जा गिरा है. मंडी परिसर में वीडियो की पड़ताल करने पर लोगों ने बताया कि यहां अक्सर ऐसे हाथापाई होती रहती है. अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ल ने बताया कि इसमें किसी पक्ष से प्रार्थना पत्र नहीं मिला है और मिलता है तो आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.