महाविद्यालय में सचल दल के छापे से नकलचियों में मचा हड़कंप - एलएलबी की परीक्षा के दौरान छापा
बरेली के एमजेपी रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के सचल दल ने धामपुर के गांधी स्मारक महाविद्यालय में चल रही एलएलबी की परीक्षा के दौरान छापा मारा. यहां सामूहिक नकल होते पाई गई. जैसे ही कॉलेज में सचल दल के आने की जानकारी हुई, तो छात्रों में हड़कंप मच गया. सभी ने खिड़की से नकल के पन्ने फेंकना शुरू कर दिए. ये तस्वीर महाविद्यालय में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.