बलियाः लाभार्थियों को नहीं मिली अनुदान राशि, अधूरा पड़ा शौचालय का निर्माण - नहीं मिली शौचालय निर्माण कार्य के लिए अनुदान राशि
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सीयर ब्लाक के ग्राम पंचायत मोलनापुर में शौचालय निर्माण कार्य के लिए अनुदान राशि न मिलने का मामला सामने आया है. लाभार्थी चानमुनी के खाते में पहली किस्त 05 सितंबर 2018 को आई थी. 16 माह बीत जाने के बाद भी दूसरी किस्त चानमुनी के खाते में नहीं आ पाई है, जिसके चलते शौचालय निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है.