लॉकडाउन में बार बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल - नानपारा थाना क्षेत्र वायरल वीडियो
बहराइच: एक तरफ जहां कोरोना महामारी के कारण लगातार मौतें हो रही हैं और सरकार कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन जैसे विकल्प अपना रही है, वहीं दूसरी ओर लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला नानपारा थाना क्षेत्र के चंदेला केक एलियन पुरवा का है. यहां पर लड़का पैदा होने पर बरही का प्रोग्राम किया गया और उस प्रोग्राम में बार बालाओं का डांस कराया गया, जहां पर सैकड़ों आदमियों की भीड़ इकट्ठा की गई. इस दौरान किसी भी व्यक्ति ने मास्क नहीं लगाया हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरीके से लोग बार बालाओं के डांस का आनंद ले रहे हैं, लेकिन अपने जीवन के बारे में नहीं सोच रहे हैं और न ही दूसरे के जीवन के बारे में सोच रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आयोजन कर्ता के ऊपर महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.