मुजफ्फरनगर में मनचले की चप्पलों से पिटाई, वीडियो वायरल
मुजफ्फरनगर: जिले में एक युवक को युवती के साथ छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया. युवक की धुनाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो कुछ दिन पूर्व का पानीपत खटीमा मार्ग का है. युवक पर एक युवती के साथ छेड़खानी का आरोप है. जिसके बाद युवती के परिजनों ने बीच सड़क पर युवक की जमकर पिटाई की. वहीं एसपी ग्रामीण नेपाल सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है. घटनास्थल का पता लगाया जा रहा है, मामले में सत्यता पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.