उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

दहशत: चीता-चीता चिल्लाता हुए बेहोश हो जाता है मेरठ का ये शख्स, देखें वीडियो - महमूदपुर गढ़ी के जंगल

By

Published : Jul 27, 2021, 3:20 AM IST

Updated : Jul 27, 2021, 11:45 AM IST

मेरठ में एक अट्ठारह साल के शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवक रह-रह कर चीता-चीता चिल्लाते हुए कह रहा है कि आ गया आ गया, इसके बाद युवक और बेहोश हो जाता है. गांववालों का कहना है कि किठौर क्षेत्र के गांव महमूदपुर गढ़ी के जंगल में युवक के सामने अचानक तेंदुआ गया था. जिसे देखकर वो दहशत में आ गया है. ये दहशत उसके दिल और दिमाग पर इस कदर हावी है कि वो बार-बार चीता-चीता चिल्लाते हुए बेहोश हो जाता है. वायरल वीडियो को लेकर ज़िला वन अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि वायरल वीडियो में दिख रहे लड़के से बात की तो इसमें तेंदुए की सत्यता नहीं पाई गई. वन अधिकारी का कहना है कि हो सकता है कि कोई जंगली कैट रही होगी क्योंकि तेंदुए के निशान उस क्षेत्र में नहीं मिले हैं, जहां की ये घटना बताई जा रही है.राजेश कुमार का कहना है कि युवक ने किसी जंगली बिल्ली को देखा होगा जिससे वो डर गया.
Last Updated : Jul 27, 2021, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details