कानपुर: हैलट अस्पताल प्रशासन से नाराज युवक पानी की टंकी पर चढ़ा
कानपुर के हैलट अस्पताल में दवाई न मिलने और अस्पताल के गार्ड द्वारा अभद्रता करने से एक युवक नाराज था. युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद नाराज युवक पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया और वहां से कूदने की धमकी देने लगा. आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और युवक से नीचे उतरने का आग्रह करने लगे. कई घंटे की मान-मनोबल के बाद युवक टंकी से नीचे उतरा. युवक के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर था, जिसकी वजह से उसने यह किया. युवक औरैया जनपद के दिव्यापुर का रहने वाला है. वह इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल आया था.