बदायूं: सिपाही ने टैम्पो चालक से लिया रिश्वत, वीडियो वायरल - रिश्वत लेते वीडियो वायरल
बदायूं: जनपद के थाना मूसाझाग क्षेत्र में टैम्पो चलवाने के नाम पर एक अवैध वसूली करने वाले सिपाही का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में सिपाही टैम्पो चालक से 300 से 400 तक वसूल कर रहा है. राधेश्याम नाम के सिपाही ने वीडियो में अपने पास एक रजिस्टर रखा है. रजिस्टर में टैम्पो का नंबर लिखा जा रहा है. जब टैम्पो चालक रुपये कम देता है तो सिपाही रुपयों के लिए झगड़ा करने लगता है. टैम्पो चालक ने पूरे मामले को रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि वीडियो पर किसी अधिकारी ने अभी संज्ञान नहीं लिया है.