भारतीय वायुसेना की 87वीं वर्षगांठ, जानें क्यों पहले राफेल का टेल नंबर है RB-01
भारतीय वायुसेना आज अपनी 87वीं वर्षगांठ मना रही है. इस दिन के लिए वायुसेना की ओर से कई खास इंतजाम किये गए. इस दौरान सेना ने अपने बेड़े में कुछ दिन पहले ही शामिल हुए अपाचे और चिनूक हेलीकॉप्टर का प्रदर्शन भी किया. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार राफेल का पहला फाइटर जेट भारत को मिल चुका है. फ्रांसीसी शहर बोर्डो स्थित एयर बेस पर हुए समारोह में टेल नंबर RB-01 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपा गया. इस हैंडिंग ओवर सेरेमनी में फ्रांस की रक्षा मंत्री समेत राफेल के निर्माता भी मौजूद रहे.