उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

किसी के इंतजार का..ताज महोत्सव में गुंजते रहे लता दीदी के तरानें - ताज महोत्सव 2022

By

Published : Mar 24, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

आगराः ताज महोत्सव में बुधवार देररात तक स्वर कोकिला लता मंगेशकर के तराने गूंजते रहे. मुक्ताकाशी मंच से ' दी ट्रीब्यूट टू लता' कार्यक्रम में संजीवनी भिलांदे ग्रुप के सिंगर्स ने अपनी मधुर आवाज से शमां बांध दिया. सिंगर्स ने एक के बाद एक स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गाए हुए गीतों की प्रस्तुति दी. गानों पर दर्शक झूमते और थिरकते हुए नजर आए. संजीवनी भिलांदे ग्रुप से बॉलीवुड सिंगर प्रियंका वैद्य ने अपनी शुरुआत 'ये समाहै प्यार का, किसी के इंतजार का..', 'आजा रे परदेसी..' की मधुर पेशकश की. इसके बाद सिंगर दिवाकर शर्मा ने गीतकार, संगीतकार और सिंगर बप्पी लहरी की याद में 'तेरा प्यार सुनाया..तो दर्शक खड़े होकर तालियां बजाने लगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details