सुलतानपुर. देखिए कैसे जीते भाजपा विधायक राजेश गौतम ने बुलडोजर पर खड़े होकर किया जनता का अभिवादन - भाजपा विधायक राजेश गौतम बुलडोजर
सुलतानपुर. भारतीय जनता पार्टी से दूसरी बार विधायक बने राजेश गौतम ने बुलडोजर पर खड़े होकर नागरिकों से जीत दिलाने पर अभिवादन किया है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जो चर्चा का विषय बना हुआ है. राजेश गौतम सुल्तानपुर जिले की कादीपुर विधानसभा सीट से बीते सत्र में विधायक रहे हैं. बीजेपी पार्टी की तरफ से उन्हें सबसे पहले टिकट देकर उम्मीदवार बनाया गया था. इसके बाद से बड़े पैमाने पर उनको विरोध का सामना करना पड़ रहा था. कई गांव से उनके खिलाफ ग्रामीणों ने खदेड़ा का अभियान भी चलाया था. ऐसे कई वीडियो वायरल होने के बाद वे चर्चा में भी आ गए थे. इस बार 25,723 वोट से जीत मिलने के बाद उन्होंने क्षेत्रवासियों का अभिवादन बुलडोजर पर खड़े होकर किया है. उनके समर्थक भी खड़े हो गए और लोगों का हाथ उठाकर इस्तकबाल किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST