Lucknow News : निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने चलाई कार्यकर्ताओं के वोट बटोरने की पाठशाला!, कही ये बात, Video Viral - बीवी और वोट में समानता
लखनऊ : लोकसभा चुनाव करीब है ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर जुटने के लिए कह रहे हैं. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी अपने कार्यकर्ताओं की वोट बटोरने की पाठशाला चला रहे हैं. सोशल मीडिया में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अपने सरकारी आवास में संजय निषाद कार्यकर्ताओं को वोट और बीवी में समानता बताते हुए दिख रहे हैं.
निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के अध्यक्ष संजय निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में संजय निषाद और कुछ कार्यकर्ता दिख रहे हैं. इसमें निषाद अध्यापक की भूमिका और कार्यकर्ता छात्र की भूमिका में दिख रहे हैं. वीडियो में संजय निषाद कह रहे हैं कि हमें हर व्यक्ति में एक वोट दिखना चाहिए, यही नहीं अपनी बीवी में भी वोट देखो. वीडियो में संजय निषाद कार्यकर्ताओं से पूछते हैं कि बीवी क्या है? जवाब में कार्यकर्ता कहते हैं कि बीवी वोट है, हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये कोई पहली बार नहीं है जब संजय निषाद से जुड़ा कोई वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना है. इससे पहले संजय निषाद का लखनऊ स्थित सरकारी बंगला भी सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन चुका है. संजय निषाद का बंगला सपा सरकार में लोहिया ट्रस्ट के नाम पर था. योगी सरकार में ये बंगला संजय निषाद को मिल गया. इस बंगले में राम मनोहर लोहिया की एक स्टेचू लगा था, जिसे प्लाईवुड से ढक दिया गया था. सोशल मीडिया में जब वीडियो वायरल हुआ तो प्लाईवुड को हटा दिया गया था.