दीपावली की छुट्टियों में लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों को निहारने आए सैलानी, देखें Video - बड़ा इमामबाड़ा
लखनऊ. नवाबों के शहर में कई ऐतिहासिक इमारतें और धरोहर हैं. इनको देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं. इनमें से एक है बड़ा इमामबाड़ा (Bada Imambara in lucknow). बुधवार को दीपावली के बाद भारी संख्या में सैलानी पहुंचे. न सिर्फ यूपी के बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग दीपावली की छुट्टी को और रोचक बनाने के लिये लखनऊ पहुंचे. राजधानी के चौक में स्थित बड़ा इमामबाड़ा (Bada Imambara in lucknow) सैलानियों से खचा खच भरा रहा. कोलकाता से कंचन सेन अपनी पत्नी व बेटी के साथ दीपावली की छुट्टी लखनऊ में बिताने आए हैं. उन्होंने बताया कि वो आज पूरा दिन लखनऊ घूम रहे हैं, यहां की ऐतिहासिक इमारतों को देखकर सुकून मिलता है. वहीं उनकी पत्नी सोमिता सेन ने बताया कि लखनऊ के बाद वह वाराणसी घूमने जाएंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST