यूपी में मदरसों का सर्वे, जानिए क्या हैं आंकड़े - Survey of Unrecognized Madrasas
वाराणसी: यूपी के 75 जिलों में मदरसों के सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका(Survey of madrasas completed ) है. पूरे सूबे में मदरसों के आंकड़ों पर गौर करें, तो तकरीबन 7,500 के आसपास गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की पहचान (Survey of Unrecognized Madrasas)हो पाई है. हालांकि 15 नवंबर तक जिलाधिकारी के जरिए से सर्वे की पूरी रिपोर्ट शासन स्तर पर आ जाएगी. सर्वे रिपोर्ट में क्या कुछ है, आगे की क्या प्रकिया होगी इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन(Chairman of Uttar Pradesh Madrasa Education Council) डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद से खास बातचीत की. उन्होंने ने बताया कि सर्वे से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी. इसी के साथ बच्चों में बेहतर विकास करके उन्हें देश व समाज की मुख्यधारा में लाने की कोशिश की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST