आजम खां ने सपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट, कहा- प्रशासन ने लोकसभा चुनाव में लूट लिया था 2 लाख वोट
रामपुर: विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर में बुधवार देर रात सपा नेता आजम खां ने एक जनसभा में सपा प्रत्याशी आसिम राजा के लिए जनता से वोट मांगे. आजम खां ने जिला प्रशासन पर पलटवार करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव उन्हें 350 लाख वोटों से जीतना था. लेकिन, प्रशासन की सख्ती की वजह से वह डेढ़ लाख वोट से जीते. प्रशासन ने 2 लाख वोट उनका लूट लिया. आजम खां ने चेतावनी दी कि उनके मुकाबले में किसी भी नेता को खड़ाकर लो और अगर वह हार जाएं तो उनका सिर उतार लेना. बता दें कि बिलासपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सरदार बलदेव सिंह विजयी हुए थे और वह इस वक्त कृषि मंत्री हैं. उन्हीं की विधानसभा क्षेत्र में देर रात आजम खां गरजे और लोगों से सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST