शोभित यूनिवर्सिटी में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन की कल से होगी शुरुआत - शोभित यूनिवर्सिटी में स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 18, 2023, 10:12 PM IST
मेरठ:शोभित यूनिवर्सिटी में स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन की शुरुआत कल यानि मंगलवार से होने जा रही है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी वर्चुअली जुड़कर सम्बोधित करेंगे. भारत सरकार द्वारा देश भर में सिर्फ 36 नोडल केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से एक मेरठ की शोभित यूनिवर्सिटी भी शामिल है. शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि यह प्रदेश के लिए भी और विश्वविद्यालय के लिए भी गर्व की बात है कि देश में इस बार यूपी और उत्तराखंड के लिए नोडल बनाया गया है. देश के अलग-अलग राज्यों से 16 स्टूडेंटस की टीमें पंजाब सरकार की तीन समस्याओं का हल लगातार 36 घंटे तक खोजेंगी.